टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रविवार को एक सड़क हादसे (Cyrus Mistry Accident) में मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक साइरस मिस्त्री की मौत सिर में चोट लगने की वजह से हुई. डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही साइरस दम तोड़ चुके थे. ये हादसा उस वक्त हुआ जब साइरस मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई (Ahmedabad to Mumbai) के लिए कार से सफर कर रहे थे.
Patna Boat Accident: पटना में लोगों से भरी नाव डूबी, हादसे में 10 लोग लापता
सीट बेल्ट लगाई होती तो बच जाती जान!
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में हादसे की दो मुख्य वजह सामने आई है. पहली ये कि जिस लग्जरी कार (luxury car) से साइरस सफर कर रहे थे. हादसे के वक्त उस कार की रफ्तार काफी तेज थी. दूसरा कारण ये बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोगों ने सीट बेल्ट नहीं बांध (Seat Belt) रखी थी.
9 मिनट में 20 KM दौड़ी कार
पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, मिस्त्री की गाड़ी काफी तेज गति से चल रही थी. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, पालघर (Palghar) में चरोटी चेक पोस्ट को पार करने के बाद उनकी कार ने सिर्फ 9 मिनट में 20 किमी की दूरी तय की. पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज में उनकी कार दोपहर करीब 2:21 बजे चौकी के पास दिख रही है. दुर्घटना दोपहर करीब 2.30 बजे सूर्या नदी पर बने पुल पर हुई, जो चेक पोस्ट से करीब 20 किलोमीटर दूर है. कार के डिवाइडर से टकराने के बाद पीछे की सीट पर बैठे साइरस मिस्त्री और उनके को-पैसेंजर जहांगीर पंडोले (jehangir pandole) दोनों की मौत हो गई.
Levana Hotel Fire: लखनऊ के होटल में लगी भीषण आग में 4 लोगों की मौत, सरकार ने दिये जांच के आदेश