हरियाणा के डिप्टी सीएम (Haryana Deputy CM) दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) की शाही शादी (Royal wedding) की तैयारियां जोरों पर हैं. घर में शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. 15 मार्च को मानेसर में होनेवाली शादी में हरियाणा के वर्ष 2014 से लेकर अब तक के सभी मौजूदा विधायकों और पूर्व मंत्रियों को निमंत्रण दिया गया है. 23 मार्च को नई दिल्ली में होने वाले रिसेप्शन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों, राज्यपालों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा कई खिलाड़ियों, हॉलीवुड और बॉलीवुड एक्टर्स और सिंगर्स को आमंत्रित किया गया है.
Maharashtra News: बहस के बाद बेटे ने की मां की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि दिग्विजय चौटाला की शादी रमिंदर कौर और दीप करण सिंह रंधावा की बेटी लगन रंधावा से हो रही है. जनवरी में दोनों की सगाई हुई थी. लगन रंधावा मजीठिया से कांग्रेस के पूर्व विधायक सविंदर सिंह कथूनांगल की पोती हैं.