Mainpuri By-Election 2022 : मैनपुरी उपचुनाव के लिए एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने 14 नवंबर को अपना पर्चा भर दिया. उनके साथ अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) समेत मुलायम कुनबे के कई लोग मौजूद रहे. इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि यहां से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत (historic victory) होगी.
Gujarat Elections: जामनगर नॉर्थ से रिवाबा ने भरा पर्चा, पति रविन्द्र जडेजा बोले- पीएम मोदी हैं आदर्श
इससे पहले तेज प्रताप यादव के साथ नामांकन करने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं डिंपल ने अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव का इंतजार किया. नामांकन से पहले डिंपल ने राम गोपाल यादव का आशीर्वाद भी लिया. डिंपल ने ट्वीट कर कहा है कि नेताजी को सादर नमन करते हुए हम आज का नामांकन उनके सिद्धांतों और मूल्यों को समर्पित कर रहे हैं. नेताजी का आशीर्वाद हम सबके साथ हमेशा रहा है और हमेशा रहेगा.