उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा (Etah) में अवंतीबाई लोधी राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती एक बच्ची के एचआईवी संक्रमित (HIV infected) होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि एक ही सिरिंज से कई बच्चों के इंजेक्शन लगाने की वजह से उनकी बच्ची के एचआईवी संक्रमित हुई है. उन्होंने कहा कि बच्ची के एचआईवी से संक्रमित होने की पुष्टि होने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने उनके साथ अभद्रता की और आधी रात को बीमार बच्ची को जबरन भगा दिया.
ये भी पढ़ें : UP News: गाजीपुर में मुख्तार अंसारी गैंग के कमलेश प्रधान के घर पर चला 'बाबा का बुलडोजर', देखें VIDEO
जानकारी के मुताबिक, परिजनों की शिकायत पर एटा के डीएम ने जांच के आदेश दिये हैं. वहीं, इस मामले पर UP के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.