Ghaziabad News: दिल्ली-NCR में कुत्तों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. कुत्तों के लगातार होते हमलों (Dog attack) ने बच्चों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. ताजा मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम (Indirapuram) इलाके की रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी (Ramprastha Green Society) का है जहां 11 साल की बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. बच्ची बहुत मुश्किल से भागकर अपनी जान बचा पाई . कुत्तों के झुंड का ये हमला CCTV में कैद हो गया.
Viral Video: यूपी के स्कूल में 'कौन बनेगा करोड़पति' की तर्ज पर 'कौन बनेगा सैकड़ापति'
दरअसल ये हमला सोसाइटी के मेन गेट पर हुआ. जहां मौजूद आवारा कुत्ते बच्ची पर झपट पड़े. CCTV वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची के पीछे 3 स्ट्रीट डॉग भाग रहे हैं. किसी तरह बच्ची कुत्तों से बचते हुए भागकर सोसाइटी में घुस जाती है. आवारा कुत्तों को बच्ची के पीछे देख गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड तुरंत आते हैं. लेकिन जब गार्ड कुत्तों से बच्ची को बचाते तक एक कुत्ते ने बच्ची के पैर हमला कर दिया था.
मैच फिक्सिंग के चंगुल में भारतीय फुटबॉल, CBI कर रही है मामले की जांच : रिपोर्ट