राजधानी दिल्ली (Delhi) में कुत्तों के बढ़ते आतंक (Stray Dogs Terror) के बीच सियासत तेज हो गई है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता विजय गोयल (BJP Leader Vijay goel) रहवासियों के साथ जंतर-मंतर पर जुटेंगे. विजय गोयल ने कहा कि उन्होंने इस समस्या के संबंध में उपराज्यपाल को भी पत्र लिखा है.
वहीं MCD मेयर ने कुत्तों के बढ़ते आतंक पर अधिकारियों संग हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. मालूम हो कि दिल्ली के वसंत कुंज में हाल ही में कुत्तों ने दो सगे भाइयों को नोंच-नोंच कर मार डाला था जिससे दहशत है. कुत्तों के हमलों के बीच राजधानी में बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में हैं.