Dog wedding: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में एक अनोखी शादी हुई है. टॉमी और जेली (tommy and jelly) नाम के कुत्ते-कुतिया की इस शादी में 'बैंड, बाजा, बारात' और देसी घी में तैयार व्यंजनों के इंतजाम के बीच फिल्मी गानों पर मेहमान थिरकते नजर आये. मंत्रोच्चार के साथ सभी रस्में पूरी गयीं और सात फेरे भी हुए. शादी में दो सब्जियां, पूड़ी, हलवा और रायता शामिल हैं. मेहमानों ने इन व्यंजनों का लुत्फ लिया. आसपास के इलाकों में आवारा कुत्तों को भी खाना परोसा गया.
यह 'शादी' मकर संक्रांति (Makar Sankranti) यानी 14 जनवरी के शुभ दिन पर हुई. इसके लिए अलीगढ़ जिले के सुखरावाली गांव में सभी व्यवस्थाएं की गई थीं. अपने चहेते टॉमी की शादी का पूरा इंतजाम उसके मालिक दिनेश चौधरी ने किया, जिस पर लगभग एक लाख रुपये खर्च हुए.
यह भी पढ़ें: Punjab Loot: मेडिकल शॉप में गन प्वाइंट पर 40 हजार की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात
टॉमी के मालिक और सुखरावाली के पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी (Former head of Sukhrawali Dinesh Chowdhary) ने सारी व्यवस्था की, जिसके तहत बाकायदा मेहमानों की सूची तैयार की गई. टॉमी की 'बारात' उसके गले में माला डालकर गांव में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई और लोग उसकी धुन पर जमकर नाचे.