Violence by Wife on Husband: हाल ही में राजस्थान के अलवर में एक पति का अपनी पत्नी से पिटने का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में पत्नी अपने पति को क्रिकेट बैट से पीटती दिखाई दी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बहस छिड़ गई कि भारत में क्या पुरुष भी घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का शिकार हो रहे हैं.
इसका जवाब अब नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (NFHS-5) से सामने आया है. जी न्यूज की खबर के मुताबिक नेशनल हेल्थ सर्वे (NFHS-5) के आंकड़ों से पता चलता है कि 18-49 साल की 10 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने कभी न कभी पति को पीटा है और वो भी बेवजह. यह स्थिति तब थी, जब पतियों ने उनके साथ कोई हिंसा नहीं की. यानी इन 10 फीसदी महिलाओं ने बिना किसी वजह के ही पति के साथ मारपीट की.
ग्रामीण इलाकों में यह आंकड़ा ज्यादा
सर्वे में कहा गया कि उम्र बढ़ने पर पति संग हिंसा करने करने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ती दिखाई दी. 18-19 साल की 1 प्रतिशत से कम महिलाओं ने अपने पति के साथ मारपीट की है, जबकि 20-24 वर्ष की 3 फीसदी महिलाओं ने पति के साथ हिंसा को अंजाम दिया. इसी क्रम में 25 से 29 साल की 3.4 प्रतिशत, 30 से 39 साल की 3.9 फीसदी और 40 से 49 साल की 3.7 प्रतिशत महिलाओं ने पति पर हाथ उठाया है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चौकाने वाली बात यह है कि शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं ने अपने पति के साथ ज्यादा मारपीट की है. पति के साथ हिंसा करने वाली शहरी महिलाओं की तादाद 3.3 फीसदी है जबकि ग्रामीण इलाकों में यह आंकड़ा 3.7 प्रतिशत है. इस सर्वे में 11 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि उन्होंने पिछले 1 साल में पति के साथ हिंसा की है.
ये भी पढ़ें: Uttar Pradesh: यूपी में महिला कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, अब नहीं लगेगी नाइट शिफ्ट !