Iqbal Kaskar Admitted in Hospital: भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Underworld Don Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर (Iqbal Kaskar) की तबीयत बिगड़ गई है. उसे सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीती रात को इकबाल ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे ठाणे की तलोजा जेल से मुंबई के जेजे अस्पताल (JJ Hospital Mumbai) में एडमिट कराया गया. फिलहाल उसको ICU में रखा गया है. डी कंपनी के सदस्य इकबाल कासकर के खिलाफ ठाणे पुलिस ने उगाही (Extortion) का मामला दर्ज किया था और इसी मामले में उसे साल 2017 में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल फिरौती के मामले में न्यायिक हिरासत में है.
Pakistan: कभी-भी गिरफ्तार हो सकते हैं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
एक साल में 3-4 बार हुआ दाऊद इब्राहिम से संपर्क
इकबाल कासकर पाकिस्तान से भारत आकर दाऊद इब्राहिम के फिरौती के धंधे को संभाल रहा था. इसके बाद ठाणे पुलिस ने 2017 में उसे अरेस्ट कर लिया. उसने पूछताछ में कबूल किया था कि पिछले एक साल में उसका दाऊद इब्राहिम से तीन से चार बार संपर्क हुआ है. दाऊद के साथ वो VOIP (Voice over Internet Protocol) कॉल से संपर्क करता था.
Delhi Excise Policy: लुकआउट नोटिस जारी होने पर भड़के सिसोदिया, कहा- ये क्या नौटंकी है मोदी जी?