दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) सहित पूरा उत्तर भारत बर्फीली हवाओं से कांप रहा है. दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर और कोहरे(fog) का डबल अटैक है तो वहीं पहाड़ों पर जमाने वाली ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही हैं.पारा माइनस में पहुंच गया है. श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे है. बठिंडा और जम्मू में कोहरा इतना घना है कि विजिविलिटी (Visibility)25 मीटर से भी कम हो गयी है.
ये भी देखे:सरेंडर के एक दिन बाद ही सातवें आरोपी अंकुश को मिली जमानत
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आगरा में तो जीरो विजिविलिटी कम होने की वजह से सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. घने कोहरे के चलते वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग (weather department)ने आने वाले दो से तीन दिनों के लिए घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़े: दिल्ली पुलिस के लिए नया फरमान, शेयर करनी होगी रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक की लाइव लोकेशन