देवभूमि उत्तराखंड के तीन बड़े मंदिरों में महिलाओं और युवतियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है. इन तीनों मंदिरों में महिलाओं और युवतियों के छोटे कपड़े पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी गई है. मंदिर प्रबंधन की तरफ से अपील की गई है कि महिलाएं मर्यादित ड्रेस कोड में ही मंदिर में आएं.
ये भी पढ़े:अबाया पहनने पर लड़कियों को स्कूल में नहीं मिली एंट्री, गुस्साए छात्रों ने किया प्रदर्शन
महानिवार्णी अखाड़े की तरफ से महिलाओं और लड़कियों को अपील की गई है कि अगर वो मंदिर में पूजा पाठ के लिए आ रही हैं, तो भारतीय सभ्यता के अनुसार कपड़े पहन कर आएं. तभी उन्हें मंदिर में प्रवेश मिलेगा. बता दें कि इससे पहले भी यूपी के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया जा चुका है .