Rajasthan: राजस्थान पुलिस ने सीमावर्ती जैसलमेर जिले (Jaisalmer) में 9 किलो हेरोइन बरामद (9 kg heroin/drugs recovered) की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 करोड़ रुपए आंकी गई है. पाकिस्तान (Pakistan) से हेरोइन तस्करी के इस मामले में 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. टीम इन लोगों पर लगभग एक महीने से नजर रख रही थी.
बयान के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से हेरोइन की तस्करी कर राजस्थान के जैसलमेर के रास्ते उसकी आपूर्ति की जा रही है. साथ ही उसे राजस्थान के अन्य जिलों में तथा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली (Punjab, Himachal Pradesh, Delhi) तक अवैध रूप से पहुंचाया जा रहा है.