Bihar News: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक दूल्हा अपनी ही शादी में जाना भूल गया. दिलचस्प मामले की कहानी ये है कि 13 मार्च को बिहार के भागलपुर जिले के मिर्जापुर गांव में शादी होनी थी, लेकिन अपनी शादी की खुशी में मदहोश दूल्हे (Drunk groom forgets to attend his own wedding) ने बारात से पहले अपने साथियों के साथ जमकर शराब पी और फिर नशे में अपने साथियों के साथ 24 घंटे सोता रहा.
24 घंटे बाद जब दूल्हे को अपनी शादी की बात याद आई, तो भागकर लड़की वालों के यहां पहुंचा, जहां पहले से परेशान लड़की वालों ने युवक को बंधक बना लिया. लड़की ने भी बाद में शराबी दूल्हे से शादी करने से मना कर दिया.
यहां भी क्लिक करें: UP Electricity Crisis: बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से प्रदेश के कई जिलों में बत्ती गुल, ओबरा ताप बिजली घर