DTC passes to labourers for free travel: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने महिलाओं के बाद अब मजदूरों के लिए भी डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की है. इसके लिए दिल्ली सरकार (Delhi government) रजिस्टर्ड मजदूरों को (labourers) सालाना डीटीसी पास (DTC passes) देगी. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मजदूरों के बच्चों को फ्री में कोचिंग की सुविधा भी दी जाएगी. सीएमओ कार्यालय ने ट्वीट करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को श्रम विभाग के साथ बैठक की और अधिकारियों को मजदूरों के लिए घर और छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में अब तक 13.4 लाख रजिस्टर्ड निर्माण मजदूर हैं. वहीं सरकार इन 13 लाख श्रमिकों के लिए कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना बना रही है और उन्हें टूलकिट भी प्रदान की जाएंगी