Tigers Death Cases: यूपी के लखीमपुर स्थित दुधवा नेशनल पार्क (Dudhwa National Park) में पिछले 10 दिनों में 3 बाघों की मौत के बाद योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. वनमंत्री की जांच में खुलासा हुआ है कि दुधवा में लापरवाही के चलते बाघों की मौत हुई थी. इस मामले में मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक के बाद अब दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर पर गाज गिरी है. टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बी.प्रभाकर को हटा दिया गया है. उनकी जगह अब ललित वर्मा को फील्ड डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि दुधवा नेशनल पार्क में बीते डेढ़ माह में 4 और बीते 10 दिनों के अंदर 3 बाघों की मौत से हो गई थी. इस मामले को सीएम योगी ने संज्ञान में लेते हुए राज्य के वन मंत्री, अपर मुख्य सचिव वन एवं वन विभाग के अधिकारियों को दुधवा नेशनल पार्क जाकर विस्तृत जांच करने और रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था.