उत्तर भारत में (North India) ठंड (cold) ने जोरदार दस्तक दे दी है. इससे तापमान (temperature) में जबरदस्त कमी आयी है साथ ही कोहरे की एक घनी चादर भी (dense fog) कई राज्यों में बिछ गई है.समाचार एजेंसी एएनआई (ani) के मुताबिक चंडीगढ़,(Chandigarh) वाराणसी और (Varanasi) लखनऊ में(Lucknow) खराब मौसम की वजह से कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं या दिल्ली डायवर्ट कर दी गई हैं.दिल्ली हवाईअड्डे पर विजिबिलिटी सामान्य है और उड़ानें नियमित रूप से जारी हैं. हालांकि ट्रेनों की आवाजाही पर असर जरूर पडा है. दिल्ली में 70 से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनें 2 से 6 घंटे की देरी से चलीं.
Weather Update: दिल्लीवालों पर कोहरे के साथ प्रदूषण की मार, जानिए आज का तापमान
वहीं, 20 से अधिक विमान 15 से 30 मिनट की देरी से उड़े. यूपी में 32 ट्रेनें रद्द कर दी गईं. पंजाब में 15 ट्रेनें करीब सात घंटे तक देरी से चलीं. चंडीगढ़ और अमृतसर से दोपहर 12 बजे तक सभी विमानों ने तीन से चार घंटे की देरी से उड़ान भरी