व्हाट्सएप स्टेटस (Whatsapp Status) की मस्ती में कई लोगों ने मिलकर एक महिला की हत्या कर दी. ये मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) का है. जहां बोईसर के शिवाजी नगर इलाके में व्हाट्सएप स्टेटस को लेकर दो परिवारों में बढ़ी रंजिश, लीलावती नाम की एक महिला की मौत पर जाकर खत्म हुई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक महिला की बेटी प्रीति प्रसाद का कुछ दिनों पहले मोबाइल पर व्हाट्सऐप स्टेटस रखने को लेकर पड़ोसी मित्र के साथ कॉलेज में विवाद हो गया था.
बाद में ये कॉलेज का विवाद घर तक पहुंचा. जिसके बाद एक ही परिवार के छह सदस्यों ने मिलकर इकबाल प्रसाद की बेटी और उसकी पत्नी लीलावती देवी की जमकर पिटाई कर दी.
महिला को इस कदर पीटा गया कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से पालघर के इस पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. उधर, मृतक महिला का परिवार, इस पूरे मामले में न्याय की गुहार लगा रहा है.