Jharkhand Dumka News : झारखंड के दुमका (Dumka) की रहने वाली अंकिता (Ankita) आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई. रांची रिम्स (Ranchi Rims) में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले को लेकर दुमका में तनाव की स्थिति है. जिसके बाद धारा 144 लगा दी गई है. उधर भारी सुरक्षा के बीच अंकिता का अंतिम संस्कार कर दिया गया. साथ ही पुलिस ने आरोपी शाहरुख (Shahrukh) को भी गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: छिंदवाड़ा में सड़क पर अचानक गुलाटियां खाने लगी कार, वीडियो हुआ वायरल
अंकिता की मौत की खबर सामने आते ही लोग सड़कों पर निकल आए और उसे न्याय दिलाने की मांग करने लगे. बजरंग दल (Bajrang Dal) समेत कई संगठन सड़क पर उतरकर दुमका बाजार को बंद करा दिया. हालांकि किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में लिखा- 'काश दुमका की बेटी अंकिता को हमलोग शाहरुख़ जैसे दरिंदे से बचा पाते.'
इसे भी पढ़ें: Asia Cup 2022 IND vs PAK : पूरे देश में जम कर मना जीत का जश्न, सभी राज्यों में लहराया तिरंगा
बता दें कि अंकिता पर बीते 23 अगस्त को शाहरुख नाम के एक मनचले ने एक तरफा प्यार (Love) में पेट्रोल (Petrol) छिड़ककर जिंदा जला दिया था. इस घटना में अंकिता बुरी तरह झुलस गई थी. जिसके बाद उसे रिम्स रांची में भर्ती कराया गया था. जहा उसकी इलाज के दौरान रविवार तड़के मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक आरोपी काफी दिनों से अंकिता को परेशान कर रहा था.