तस्वीर में पुलिसवाले के साथ नजर आ रहे इस शख्स का नाम शाहरुख (Shahrukh) है. इस पर झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) की रहने वाली 12वीं की छात्रा अंकिता (Ankita) पर पेट्रोल (Petrol) छिड़ककर उसे जिंदा जलाने का आरोप है, लेकिन इस सनकी आशिक को देखकर ऐसा लग रहा है, मानो इसे अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं है. पुलिस कस्टडी (Police Custody) में भी वह 'बेशर्म' की तरह हंसता नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand: दुमका में जिंदगी की जंग हार गई 12वीं की छात्रा अंकिता, तनाव के बाद धारा 144 लागू
वीडियो में देखा जा सकता है कि झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) आरोपी शाहरुख को रस्सी से बांधकर ले जा रही है. पुलिस गिरफ्त में वह मासूम अंकिता की मौत पर अफसोस की जगह मुस्कुराता हुआ नजर आया. इस दौरान उसके चेहरे पर अपने किए की जरा भी शिकन नजर नहीं आ रही है. इतना ही नहीं इस दौरान वह पुलिसवाले के साथ हंस-हंसकर बात भी करता नजर आ रहा है. हालांकि इसके बाद पुलिसवाले उसे अपने साथ ले जाते हैं और जीप में बिठा लेते हैं. आरोपी शाहरुख यह वीडियो देख लोगों का गुस्सा और भड़क गया है.
इसे भी पढ़ें: Ghulam Nabi Azad बोले- एक कश्मीरी BJP में कैसे शामिल हो सकता है? नई पार्टी बनाकर J&K चुनाव में उतरुंगा
उधर सोशल मीडिया (Social Media) पर शाहरुख की बेशर्म हंसी वाला यह वीडियो पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. बता दें कि आरोपी शाहरुख ने 23 अगस्त को अंकिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया था. गंभीर रूप से घायल अंकिता को रांची रिम्स में भर्ती कराया गया. जहां वो 5 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ती रही. आखिरकार सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया.