झारखंड (Jharkhand) में दुमका (Dumka) भागलपुर मुख्य मार्ग पर LPG से भरा टैंकर रोड पर खड़ी बस से टकरा गया. टक्कर लगते ही टैंकर पलट गया. जैसे ही टैंकर पलटा, उसमें आग लग गई. इसके बाद जोरदार विस्फोट के साथ ही आग की लपटें उठने लगीं. घटना के बाद का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गनीमत रही कि बसों में कोई यात्री नहीं थे, अन्यथा हादसा बेहद भयावह हो सकता था. जानकारी के मुताबिक टैंकर में सवार चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, आस-पास खेतों में काम कर रहे कई ग्रामीण भी आग की चपेट में आकर झुलस गए. इस हादसे में तीन बसें और एक घर आग की चपेट में आकर जल गया. लोगों का कहना है कि जब टैंकर में विस्फोट हुआ, तो ऐसा लगा कि मानो कोई मिसाइल गिरी हो.
लोगों का कहना है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि बस के साथ कई घर और सड़क के किनारे खड़े पेड़ खाक हो गए. घटनास्थल से 500 मीटर दूरी पर स्थित हाईटेंशन लाइन का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही इलाके की बिजली गुल हो गई.
ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, कहा- मुस्लिम-यादवों के नाम हटाने के सबूत दें