झारखंड (jharkhand) के दुमका (Dumka) से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने (Viral video) आया है. यहां सरकारी स्कूल (Government school) के 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले कुछ छात्रों (9th class students) ने प्रैक्टिकल में कम नंबर आने पर टीचर और स्कूल के स्टाफ (School staff & teacher) को पेड़ से बांधा (tied to tree) और उनकी पिटाई कर दी.
छात्रों ने शिक्षकों पर आरोप लगाया है कि उन्हें जानबूझकर प्रैक्टिकल में कम नंबर दिए गए. इस वजह से 10 लड़के फेल हो गए. बता दें कि ये पूरा मामला दुमका जिले के गोपीकांदर अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय का है.
ये भी देखें : शादी के बाद तेजस्वी यादव को हुए कौन से 'Side Effect'? कहा-शादी के बाद ऐसा होता है
बता दें कि स्कूल के 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले 36 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिसमें करीब 10 छात्रों को फेल कर दिया गया. इस मामले में पहले तो छात्रों ने विद्यालय के प्राचार्य रामदेव केशरी से शिकायत की लेकिन प्राचार्य की तरफ से कोई कार्रवाई न होने पर गुस्साए छात्रों ने क्लर्क सहित शिक्षकों को विद्यालय परिसर में आम के पेड़ से बांधकर पीटा.