छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)के बिलासपुर (Bilaspur) में शुक्रवार को बवाल हो गया. यह बवाल दुर्गा प्रतिमा विसर्जन (Durga Visarjan) के दौरान हुआ. जहां दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर और डंडे चले. इस दौरान उपद्रवियों ने विसर्जन के लिए ले जाई जा रही प्रतिमा भी तोड़ दी. हैरानी की बात यह है कि बीच सड़क पर करीब दो घंटों तक उपद्रव होता रहा, लेकिन पुलिस नदारद रही.
घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल
घटना का वीडियो अब सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दोनों पक्ष लाठी-डंडे और रॉड लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए. दोनों पक्षों की ओर से ईंट-पत्थर भी चलाया जा रहा है. युवक वाहनों में तोड़फोड़ करते रहे. बता दें कि इस घटना में दोनों ओर से कई लोग घायल भी हुए हैं.
सिटी कोतवाली में मामला दर्ज
दोनों पक्षों के बीच जारी बवाल के दौरान विसर्जन देखने पहुंचे लोगों में भी भगदड़ का माहौल बन गया. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से सिटी कोतवाली में मामला दर्ज करवाया गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के करीब 4 बजे चांटीडीह दुर्गा समिति और कुदुदंत दुर्गात्सव समिति के बीच यह विवाद हुआ, खबर है कि इस दौरान दोनों पक्ष पहले आगे जाने पर अड़े थे. जिसके चलते विवाद बढ़ा और हिंसा में तब्दील हो गया.