Durga Puja 2023: असम के नगांव जिले में एक दुर्गा पूजा पंडाल को 11 लाख रुपये से अधिक के सिक्कों से सजाया गया है. यह अनोखा दुर्गा पूजा पंडाल लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. इस पंडाल को बनाने के लिए 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये के सिक्कों का उपयोग किया गया है.
कलाकार राजू चौधरी ने बताया कि उन्होंने 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये के सिक्के एकत्र किए हैं और उन्हें प्लाईवुड पर चिपकाया है. राजू चौधरी ने कहा कि सिक्कों की कीमत लगभग 11 लाख रुपये है. उन्होंने स्टेट बैंक और छोटे दुकानदारों से सिक्के एकत्र किए हैं.
असम में दुर्गा पूजा उत्सव के बीच राज्य के नगांव जिले में बनाया गया यह अनोखा पंडाल चर्चा का विषय बना हुआ है.
Durga puja: महासप्तमी पर मां दुर्गा की आराधना का दिन, मंदिरों में जुटे भक्त