गुजरात (Gujarat) के नवसारी (Navsari) में एक भजन कार्यक्रम (Bhajan Program) के दौरान नोटों की बारिश की गई. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान गायक को 40-50 लाख रुपये मिले हैं. इसकी पुष्टि खुद लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी (Folk singer Kirtidan Gadhvi) ने की है. ये आयोजन स्वामी विवेकानंद नेत्र मंदिर ट्रस्ट (Swami Vivekananda Netra Mandir Trust) की ओर से किया गया था. जानकारी के मुताबिक, इस भजन कार्यक्रम का आयोजन नवसारी के सूपा गांव में किया गया था. जहां लोक गायक अपनी भजन की प्रस्तुतियां दे रहे थे और श्रद्धालु गायक के सम्मान में उन पर पैसे भी लुटा रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें : Children Died Consuming Syrup: उज्बेकिस्तान में सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, भारतीय दवा कंपनी पर आरोप
वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति गायक के पास जाकर अपने हाथों से नोटों की बारिश कर रहा है और गायक के पास नोटों का अंबार लगा हुआ है. लोक गायक कीर्तिदान गढ़वी ने बताया कि 'सूपा गांव में स्वामी विवेकानंद नेत्र मंदिर ट्रस्ट की ओर से आंख के अस्पताल को लेकर भजन कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में करीब 40-50 लाख रुपए दान में मिले हैं.'