जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir ) के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले में भीषण सड़क हादसे (Road accident) में 8 लोगों की जान चली गई. यह हादसा छात्रु तहसील (Chatru Gam Village) के बोडा गांव (Boda Village) के पास हुआ जहां एक तेज़ रफ्तार कार (high speed car) खाई (gorge) में जा गिरी. बताया जा रहा है कि कार में कुल 12 लोग मौजूद थे जिनमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में 3 गंभीर रूप से घायल हुए.
डिप्टी कमिश्नर देवांश यादव ने ANI से बात की
हादसे के बाद बचाव दल की एक टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भिजवाया. किश्तवाड़ जिले के डिप्टी कमिश्नर देवांश यादव (DC Devansh Yadav) ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि चिंगम से छात्रु जा रही भरी कार छात्रु तहसील के बोडा गांव के पास हादसे का शिकार हो गई.
ये भी देखें : गौतम अडानी के नाम नया रिकॉर्ड, दुनिया के तीसरे सबसे बड़े धनकुबेर बने
बचाव दल की टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेज दिया गया. डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस दुर्घटना में 8 लोगों के मौत की खबर सामने आई है वहीं, 3 लोग घायल हैं. हादसे में जान गंवाने वालों में एक छोटी बच्ची भी शामिल है. बच्ची की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हुई.