Earthquake: उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. ये झटके उत्तरकाशी (Uttarkashi) के सिलक्यारा क्षेत्र में महसूस किये गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है.
बता दें ये वहीं क्षेत्र है जहां भूस्खलन के दौरान टनल में 40 मजदुर फंसे हुए हैं. जिन्हे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) चलाया जा रहा है. ये भूकंप गुरुवार (16 नवंबर) की रात करीब 2 बजकर 2 मिनट पर महसूस किए गए.. भूकंप का केंद्र जमीन से करीब 5 किलोमीटर की गहराई पर था.
गौरतलब है कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा क्षेत्र में 12 नवंबर की सुबह एक निर्माणधीन टनल का हिस्सा धंस गया था. इस मलबे में करीब 40 मजदूरों के फंसे होने की खबर है. जिन्हे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.