मध्य प्रदेश (MP) के ग्वालियर (Gwalior) में शुक्रवार सुबह करीब 10:31 बजे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गए, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई है, भूकंप से जानमाल के क्षति की कोई खबर नहीं है. भूकंप की पुष्टि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भी की है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था.
Earthquake in Delhi: दिल्ली में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 2.7 मापी गई तीव्रता
इंडियन प्लेट और यूरेशियन प्लेट टकराने से कंपन होता है. इस तीव्रता को मैग्निट्यूड में मापा जाता है. इस आधार पर देश में भूकंप के चार जोन हैं. इसमें ग्वालियर जोन 2 में आता है. इसके अलावा आगरा मथुरा जोन 3, दिल्ली जोन 4 और हिमालय का क्षेत्र जोन 5 में आता है.