हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला(Dharmashala) के पास शनिवार सुबह भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप सुबह 5:17 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.2 की तीव्रता के साथ हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से 22 किलोमीटर पूर्व में आया. फिलहाल इसमें अभी तक किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
ये भी देखे: विमान में बम की झूठी खबर देनेवाला अरेस्ट, ताकि दोस्त गर्लफ्रेंड्स के साथ बिता सकें ज्यादा वक्त
धर्मशाला में आया 3.2 तीव्रता का भूकंप
बता दें कि हिमाचल प्रदेश का पश्चिमी हिस्सा भूकंप के पांचवें जोन में आता है. इन इलाकों में भूकंप(earthquake) से तबाही की आशंका ज्यादा बनी रहती है.हिमाचल प्रदेश में 16 दिसंबर की रात को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
ये भी पढ़े:क्रेन से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, इंजन क्षतिग्रस्त...बाल-बाल बचे सभी यात्री