गुजरात के कच्छ (Kutch) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सूरत के बाद कच्छ जिले में इस तरह के झटके रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता के मापे गए हैं. इस भूकंप (Earthquake)का केंद्र कच्छ से करीब 25 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है.
ये भी देखे:दिल्ली सरकार और LG के बीच फिर तनातनी, DISCOMS बोर्ड से AAP के दो नेताओं को हटाया .
बता दें इससे पहले शुक्रवार देर रात सूरत में 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप से किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. गुजरात राज्य शुरू से ही हाई रिस्क जोन (risk zone)में रहता है. साल 2001 में गुजरात के कच्छ में आया भूकंप पिछली दो शताब्दियों के सबसे बड़े विनाशकारी भूकंप में शामिल था. जिसमें 13,800 से अधिक लोग मारे गए थे और 1.67 लाख घायल हुए थे.
ये भी पढ़े: किड़नी ट्रांसप्लाट के बाद सिंगापुर से वापस लौट रहे हैं लालू यादव, बेटी रोहिणी ने की खास अपील