आज देश के अलग अलग हिस्सों और पूरी दुनिया में ईस्टर की धूम है. . ईसाई धर्म के लोगों के लिए यह क्रिसमस के बाद सबसे बड़ा पर्व होता है. दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में आधी रात में ईस्टर की विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में ईसाई धर्म को माननेवाले लोग जमा हुआ और मोमबत्तियां जलाई.
ऐसा माना जाता है कि 'गुड फ्राइडे' के तीसरे दिन यानी उसके अगले संडे को ईसा मसीह दोबारा जीवित हो गए थे. उनके दोबारा जीवित होने की इस घटना को ईसाई धर्म के लोग 'ईस्टर संडे' के रूप में मनाते हैं. 'ईस्टर' का मतलब 'ईस्टर' का मतलब ईस्टर शब्द की उत्पत्ति जर्मन के 'ईओस्टर' शब्द से हुई है जिसका अर्थ 'देवी' होता है, इसे ईसाई समुदाय के लोग 'वसंत की देवी' या 'उर्वरता की देवी' मानते हैं,जिससे प्रसन्न करने के लिए अप्रैल माह में उत्सव मनाए जाते हैं.