ED arrests Prem Prakash: अवैध खनन (illegal mining case) के मामले में ED ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के करीबी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) को बुधवार देर रात गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. इससे पहले, प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान ED ने दो AK 47 राइफल और 60 जिंदा कारतूस बरामद किए थे.
हालांकि, बाद में झारखंड पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बरामद AK 47 राइफल प्रेम प्रकाश के नहीं, बल्कि दो पुलिस कांस्टेबल के हैं, जो 23 अगस्त की रात तेज बारिश की वजह से प्रेम प्रकाश के यहां रुके थे. फिलहाल दोनों कांस्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया गया है.
दरअसल, झारखंड में कथित अवैध खनन के मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है और इसी सिलसिले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने एक साथ झारखंड, बिहार, तमिलनाडु और एनसीआर में करीब 17-20 ठिकानों पर रेड की थी. ये छापेमारी झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके करीबी बच्चू यादव से पूछताछ के बाद की थी. दोनों को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.