दिल्ली शराब घोटाले (Delhi liquor Scam) में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पूरे मामले में अब पहली बार दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) का नाम सामने आया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले (liquor Scam) के आरोपियों के साथ सीएम के मिलीभगत का आरोप लगाया है. इस मामले में ईडी ने जो चार्जशीट दाखिल (charge sheet filed) की है, उसमें आरोपी सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal), डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) के साथ-साथ उनके करीबी विजय नायर (Vijay Nair) भी हैं. हालांकि सीएम केजरीवाल ने आरोप लगाया कि एजेंसी की ओर से दायर किए गए मामले फर्जी हैं. साथ ही केजरीवाल ने तमाम आरोपों को खारिज किया है.
ये भी पढ़ें : Gautam Adani: अमीरों की लिस्ट में 21वें स्थान पर फिसले गौतम अडानी, एक महीने में आधी हो गई संपत्ति