शिक्षक भर्ती घोटाला (Bengal Recruitment Scam) मामले में तृणमूल (tmc) के अब तक 5 नेता गिरफ्तार किये जा चुके हैं. शुक्रवार को हुगली के तृणमूल नेता शांतनु बनर्जी को गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शांतनु ने जो जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मुहैया कराई थी वो लीक हो गया है. ईडी के मुताबिक शांतनु नौकरी चाहने वालों से प्रति व्यक्ति 4-5 लाख रुपए लेता था. वह माणिक भट्टाचार्य को नौकरी के उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश करता था.
Umesh pal murder case में बड़ा खुलासा, अतीक का बेटा असद को बचाने के लिए रची गई बड़ी साजिश..
उन्होंने ये भी कहा कि जिन 312 लोगों के नाम मैच हुए थे, उनमें से 20 लोगों को शांतनु ने हायर किया था. हुगली जिला परिषद स्वास्थ्य अधिकारी शांतनु. वह शुक्रवार को 11 बजकर 40 मिनट पर साल्ट लेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे. बालागढ़ के युवा नेता कुंतल घोष के बयान के आधार पर उनसे चरणबद्ध तरीके से पूछताछ की गई. ईडी ने पहले भी उनके घर की तलाशी ली थी. उसके घर से 300 नौकरी चाहने वालों की सूची बरामद हुई थी.