1- संजय राउत ED की हिरासत में, 8 घंटे से चल रही थी छोपेमारी
शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को ED ने हिरासत में लिया है. मुंबई में उनके घर पर सुबह सात बजे से ही छापेमारी चल रही थी. ईडी के अधिकारियों ने राउत से पात्रा चॉल जमीन घोटाला में पूछताछ कर रही है.
2-कॉमनवेल्थ में जेरेमी का कमाल, जीता गोल्ड
कॉमनवेल्थ गेम (Commonwealth Games) में रविवार को भारत की झोली में दूसरा गोल्ड आया. जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलो भारवर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने गेम्स रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 300 किलो वजन उठाया. मौजूदा गेम्स में भारत का ये पांचवां मेडल है.
3-झारखंड कैश कांड: कांग्रेस विधायक ने फोड़ा 'लेटर बम'
झारखंड कैश कांड( Jharkhand cash case) में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने लैटर बम फोड़ा है. उन्होंने पत्र में झारखंड में सरकार गिराने की साजिश और इसमें असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के शामिल होने की बात भी पत्र में लिखी है. बता दें कि जिन तीन विधायकों के पास से भारी मात्रा में कैश मिला था, कांग्रेस ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.
4-6 राज्यों में NIA की छापेमारी, कई हिरासत में
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 6 राज्यों में 13 अलग-अलग जगहों पर रविवार को छापेमारी है. यह छापेमारी ISIS से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर चल रही है. NIA ने जिन राज्यों में रेड डाली उनमें मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.
5-एकनाथ शिंदे ने SC से की अपील
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Sinfhe) ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है. इस जवाब में शिंदे ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वो उद्धव ठाकरे गुट की उस अर्जी को खारिज करे. उनका कहना है कि 27 जून को यथास्थिति बहाल करने के लिए उद्धव खेमे द्वारा मांगी गई राहत नहीं दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें-Patra Chawl Land Scam: क्या है पात्रा चॉल जमीन घोटाला, जिसकी जांच ले किए संजय राउत पर कसा ED का शिकंजा ?
6-अर्पिता मुखर्जी के घर से मिले कैश पर पार्थ चटर्जी ने दी सफाई
पश्चिम बंगाल के बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) ने उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के घरों से ढेर सारी नकदी और कई किलो सोना जब्त किए जाने पर सफाई दी. उन्होंने दावा किया कि यह उनका पैसा नहीं है. साजिश के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय आने पर सब कुछ पता चल जाएगा.
7-संजय अरोड़ा बने दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर
दिल्ली को नया पुलिस कमिश्नर मिल गया है. आईटीबीपी (ITBP) के प्रमुख संजय अरोड़ा दिल्ली के नई पुलिस कमिश्नर होंगे. संजय अरोड़ा (Sanjay Arora) मौजूदा कमिश्नर राकेश अस्थाना की जगह लेंगे. वो 1 अगस्त को दिल्ली कमिश्नर का पद भार ग्रहण करेंगे.
8-हिंद महासागर में गिरा चीन का अनियंत्रित रॉकेट
भारत के दक्षिण की ओर स्थित हिंद महासागर में चीन (China) का एक अनियंत्रित रॉकेट गिरा है. अमेरिकी एजेंसी नासा का कहना है कि चीन ने इस रॉकेट से जुड़ी जानकारी मुहैया नहीं कराई थी कि यह पृथ्वी पर कहां गिर सकता है?
9-वेस्टइंडीज पर ICC ने लगाया जुर्माना
वेस्टइंडीज टीम पर शुक्रवार को त्रिनिदाद में भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. भारत ने ये मैच 68 रन से जीता.
Delhi Police Commissioner : दिल्ली को मिला नया पुलिस कमिश्नर, संजय अरोड़ा लेंगे राकेश अस्थाना की जगह
10-वीकेंड पर 'विक्रांत रोणा' ने मचाया तहलका
रिपोर्ट के मुताबिक साउथ की फिल्म 'विक्रांत रोणा' ने तीन दिन में 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस तरह इसने बॉलीवुड की 'शमशेरा' और 'सम्राट पृथ्वीराज' को भी पीछे छोड़ दिया है. ट्रेड के सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को विक्रांत रोणा ने 25 करोड़ का कलेक्शन किया है.