Egypt road accident: मिस्र के एक हाईवे पर एक बस और ट्रक की टक्कर (bus and truck collision) में 14 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना बुधवार देर रात हुई. न्यू वैली प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल जमौत (Mohammed Al Jamout, Governor of New Valley Province) ने बताया कि घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती करवाने और मृतकों के शवों को ले जाने के लिए मौके पर 17 एंबुलेंस भेजी गई थीं.
रिपोर्ट के मुताबिक बस सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई. बस 45 यात्रियों को लेकर राजधानी काहिरा (cairo) जा रही थी.