Eknath Shinde Death Threats: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है. महाराष्ट्र पुलिस (maharashtra police) के कंट्रोल रूम में फोन करके कॉलर ने कहा कि मैं एकनाथ शिंदे को उड़ा दूंगा और इतना कहकर उसने फोन कट कर दिया. फिर क्या था मुंबई पुलिस फौरन एक्टिव हुई और धारावी इलाके (Dharavi) के रहने वाले कॉलर को गिरफ्तार कर लिया.
खबर है कि युवक ने जब फोन किया था उस समय वो शराब के नशे (alcohol intoxication) में था. उसे पुणे (Pune) के वारजे इलाके से हिरासत में लिया गया.