यूपी में अब बिजली का नया कनेक्शन (New Electricity Connection) लेने पर अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं. दरअसल, बिजली कंपनियों ने कंज्यूमर गुड्स की दरों में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी प्रस्ताव विद्युत विनिमय आयोग (Electricity Regulatory Commission) में दाखिल किया है. अगर ये दरें बढ़ाई जाती हैं, तो बिजली उपभोक्ताओं को कास्ट डाटा बुक में कंज्यूमर गुड्स की दरों में 15 से 20% की बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है. इससे नए बिजली कनेक्शन लेना और महंगा हो जाएगा. हालांकि उपभोक्ता परिषद ने इस पर आपत्ति जताई है.
ये भी पढ़ें : Bihar News: वैशाली में बैंक लूट की कोशिश नाकाम, महिला सिपाहियों से सामना होते ही जान बचाकर भागे लुटेरे
आपको बता दें कि साल 2019 के बाद पावर कॉर्पोरेशन मैनेजमेंट ने फिर से नया कास्ट डाटा बुक का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें उपभोक्ता को बिजली सामानों की दरों में 15 से 20 फीसदी का बढ़ोतरी का दिया है. इस प्रस्ताव पर 25 जनवरी को फैसला होगा.