Elephant killed student: पश्चिम बंगाल में माध्यमिक परीक्षा के पहले ही दिन दुखद खबर सामने आई है. जलपाईगुड़ी ( jalpaiguri) में हाथी (Elephant) के हमले में एक 15 साल के छात्र की मौत हो गई. घटना बेलाकोबा रेंज के इलाके में गुरुवार सुबह हुई. छात्र का नाम अर्जुन दास बताया जा रहा है, वह अपने पिता के साथ बाइक पर बैठकर जंगल के रास्ते 10वीं की परीक्षा (10th exam) देने जा रहा था, तभी रास्ते में एक आवारा हाथी ने हमला कर दिया.
हमले में अर्जुन और उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों उन्हें लेकर जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.