आमतौर पर हाथी (Elephant) बेहद शांत होते हैं. लेकिन जब वो गुस्साते हैं तो फिर उनसे ज्यादा खतरनाक कोई और नहीं होता. अगर यकीन नहीं हो तो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral on Social Media) हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए.
करीब 56 सेकेंड के इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि हाथियों का झुंड (Heard of Elephant) जंगल में जा रहा है. हाथियों के झुंड को देखकर कुछ लोग अपनी गाड़ी घुमा लेते हैं. लेकिन कुछ लोग सड़क पर खड़े होकर हाथी के साथ सेल्फी (Selfie with Elephant) लेने लगते हैं. इस दौरान शख्स पोज भी देता नजर आ रहा है. लेकिन ऐसा करना हाथियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. फिर क्या था जंगल में जा रहा हाथियों का झुंड सेल्फी ले रहे लोगों को रोड पर ही दौड़ाने लगता है. हालांकि हाथी किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और जंगलों (Forest) में लौट जाते हैं. गनीमत ये थी कि हाथी वापस लौट गए, क्योंकि अगर उन इंसानों के पास आ जाते तो फिर खतरनाक साबित हो सकता था.
इसे बी पढ़ें: Shrikant Tyagi: 'गालीबाज' नेता के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, नोएडा प्रशासन ने की कार्रवाई
इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू (IAS officer Supriya Sahu) ने अपने ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी ने लिखा- वन्यजीवों के साथ सेल्फी का क्रेज जानलेवा हो सकता है. ये लोग भाग्यशाली रहे, जो विशालकाय हाथी ने उनकी नादानी पर उन्हें माफ कर दिया ! नहीं तो... महाबली हाथियों को लोगों को सबक सिखाने में ज्यादा समय नहीं लगता।