दिल्ली (Delhi) से थाईलैंड (Thailand) के फुकेत (Phuket) जा रही इंडियो (Indigo) की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी (Technical Fault) के चलते वापस दिल्ली लौटना पड़ा. खबर के मुताबिक फ्लाइट के वापसी के दौरान पूरी तरह इमरजेंसी (Emergency) घोषित की गई थी. मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट 6E-1763 ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से थाईलैंड के लिए सुबह 6.41 बजे उड़ान भरी थी. मगर उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते फ्लाइट को वापस लौटाया गया. फ्लाइट दोबारा सुबह करीब साढ़े 7 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें: Liquor Sale on New Year: दिल्ली में नए साल पर 218.33 करोड़ की शराब गटक गए लोग, नोएडा भी पीछे नहीं
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में तकनीकी खराबी का पता लगने के बाद पायलट ने एहतियाती लैंडिंग की इजाजत मांगी. इसके बाद एटीसी ने विमान उतारने की अनुमति दी.