पंजाब के फतेहगढ़ साहिब (Fatehgarh Sahib) के बस्सी पठाना में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच मुठभेड़ हुई है. बुधवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो गैंगस्टर्स (gangsters) मारे गए हैं. वहीं एक गैंगस्टर घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. गैंगस्टर्स के साथ हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी (policeman)भी घायल हुए हैं, जिन्हें गोलियां लगी हैं.
ये भी पढ़े:शादी में जा रहे टेंपो की कार से टक्कर, 8 बारातियों की मौत और 20 घायल
पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच मुठभेड़
यह ऑपरेशन एसटीजीएफ(STGF) के प्रमुख प्रमोद बान की अगुवाई में चलाया जा रहा था. गैंगस्टर्स मोरिंडा (morinda) से फतेहगढ़ साहिब की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पुलिस और गैंगस्टर्स के बीच मुठभेड़ हो गई. इससे पहले पंजाब पुलिस(PUNJAB POLICE) ने मंगलवार को असामाजिक तत्वों को रोकने और लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से राज्यव्यापी तलाशी अभियान चलाया था.
ये भी देखे:अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने में जुटे हार्दिक पटेल, कृषि मंत्री को लिखी चिट्ठी