जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag Encounter) में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान आतंकी निसार खांडे (Nisar Khanday) को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ के दौरान तीन सैनिक और नागरिक भी घायल हो गए. आतंकी निसार से सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं.
खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया. इसी दौरान आतंकियों की तरफ से पहले फायरिंग की गई. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag of South Kashmir) जिले के रिशीपोरा इलाके (Rishipora Area) में हुई. मारा गया आतंकी एचएम निसार खांडे हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर (Hizbul Mujahideen commander) है. आतंकी निसार के पास एक AK-47 राइफल, गोला-बारूद समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है.
गैर-कश्मीरियों को बनाया निशाना
इस घटना से पहले आतंकियों ने बेगुनाह गैर-कश्मीरियों को अपना निशाना बनाया था. शोपियां जिले के अगलार जैनापोरा इलाके में आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड से हमला कर 2 गैर-कश्मीरी मजदूरों को जख्मी कर दिया था.