Jammu & Kashmir: शनिवार तड़के जम्मू कश्मीर के शोपियां (Sopian) जिले में सुरक्षाबलों (Indian Army) के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया. वहीं, इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी शहीद हो गए. यह मुठभेड़ शोपियां के जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में हुई. हालांकि मारे गए आतंकवादी की अभी पहचान नहीं हो पाई है. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक जैनपोरा के चेरमार्ग में आतंकियों के देखे जाने की सूचना के तुरंत बाद वहां पहुंचे एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने तलाशी अभियान चलाया हुआ था.
ये भी पढें: Kumar Vishwas को मोदी सरकार ने दी Y कैटेगरी की सुरक्षा, केजरीवाल पर लगाए थे गंभीर आरोप
इस दौरान सुरक्षाबलों के दल पर आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस मौके पर गोलाबारी का जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. वहीं, आतंकियों के साथ गोलाबारी में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही संतोष यादव और रोमित तानाजी चौहान शहीद हो गए.