मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ( Delhi Health Minister Satyendar ) को बड़ा झटका लगा है. ईडी को 13 जून तक सत्येंद्र जैन की हिरासत मिल गई है. जैन ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है.
ये भी देखें- Satyendra Jain Case : सत्येन्द्र जैन के करीबियों के यहां छापे, 2.83 करोड़ कैश और 133 सोने के सिक्के मिले
गुरुवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई. इस दौरान ईडी ने सत्येंद्र जैन की 5 दिनों की कस्टडी की मांग की.
बता दें कि सत्येंद्र जैन को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 30 मई को अरेस्ट किया था. 31 मई को ट्रायल कोर्ट ने जैन को 9 जून तक ईडी की कस्टडी में भेजा था.
ये भी देखें- Manish Sisodia को फर्जी मामले में फंसाने में जुटीं CBI-ED जैसी एजेंसियां, Atishi ने केंद्र पर दागे सवाल
सत्येंद्र जैन की तरफ से कोर्ट में कपिल सिब्बल पेश हुए. सिब्बल ने कहा कि जैन के मामले की जांच CBI 2016 से ही कर रही है, लेकिन अभी तक इसपर चार्जशीट तक दाखिल नहीं हो पाई है. ईडी का इस मामले में कोई कार्यक्षेत्र नहीं है. सिब्बल ने ईडी के द्वारा कस्टडी मांगे जाने का भी विरोध किया.