MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर (Murder In Indore) में एक इंजीनियरिंग के छात्र (engineering students) की सरेराह चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 19 साल की एक BBA छात्रा समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. लड़की खरगोन की रहने वाली है. वह इंदौर में पढ़ाई के साथ-साथ एक निजी कम्पनी में नौकरी भी कर रही है. खबर है कि हत्याकांड की मुख्य आरोपी लड़की की मृतक के दोस्तों के साथ भी यारी थी, लेकिन बाद में मनमुटाव हो गया. पुलिस के मुताबिक इस मनमुटाव के चलते ही उन पर हमला किया गया था.
चाकू से किए गए हमले में टीटू और रचित तो बच गए, लेकिन कार की पिछली सीट पर बैठे प्रभास की चाकू लगने से हुए गंभीर घाव के कारण मौत हो गई.
दरअसल 22 साल के Btech के छात्र प्रभास की बुधवार तड़के उस वक्त चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी जब वह कार से अपने चार दोस्तों के साथ उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए जा रहा था.