दिल्ली में पर्यावरण की बिगड़ती स्थिति पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय गुरुवार दोपहर को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
बैठक के दौरान इस बात की समीक्षा की जाएगी कि जीआरएपी नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है या नहीं.
वहीं दिल्ली में छठ पूजा के लिए भी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है.
इसी कड़ी में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वी यूपी और बिहार से आए हुए हमारे पूर्वांचली भाई-बहन रहते हैं और छठ हमारे पूर्वांचली भाई-बहनों के लिए साल का सबसे प्रमुख त्योहार माना जाता है."
आतिशी बोलीं कि, " दिल्ली में 1000 घाट हैं जहां छठ के अवसर पर कार्यक्रम की तैयारियां दिल्ली सरकार द्वारा किया जाता है...छठ का घाट हम लोगों के द्वार तक लेकर गए हैं."
Earthquake: उत्तराखंड के उस हिस्से में आया भूकंप जहां फंसे है 40 मजदूर