मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिले ऐक्टर Salman Khan
बॉलीवुड स्टार सलमान खान मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से मिले. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उनके पिता सलीम खान और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. ये मुलाकात इसी मामले से जुड़ी थी. सलमान ने धमकी के बाद हथियार के लाइसेंस के लिए भी अप्लाई किया था और उन्होंने मुलाकात में इससे जुड़े अपडेट भी लिए.
National Film Awards का ऐलान, अजय देवगन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
साल 2020 के लिए 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान हो गया है. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अजय देवगन (ताण्हाजी: द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (सोरारई पोटरू) को मिला है. बेस्ट हिन्दी फिल्म- तुलसीदास जूनियर (आशुतोष गोवारिकर) , बेस्ट डायरेक्टर- केआर सचिदानंदन- (मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए), बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालमुरली (सोरारई पोटरू), बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड- मनोज मुन्तशिर (सायना) को दिया गया.
Delhi Government की एक्साइज पॉलिसी की CBI जांच की सिफारिश
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की है. दरअसल, आरोप हैं कि केजरीवाल सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी के जरिए शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की है.
उपराज्यपाल के फैसले के बाद विरोधियों पर भड़के Arvind Kejriwal
दिल्ली के उपराज्यपाल ने डिप्टी सीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार और शराब माफिया को संरक्षण देने के आरोप लगाए, इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सिसोदिया के बचाव में सामने आए. उन्होंने कहा कि हम सावरकर की औलाद नहीं हैं कि डर जाएंगे. हम भगत सिंह के बेटे हैं.
CBSE ने 12वीं के नतीजे घोषित किए
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए. इस साल कुल पास प्रतिशत 92.71 फीसदी रहा. बुलंदशहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की तान्या सिंह ने परीक्षा में टॉप किया. तान्या ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं.
रक्षा मामलों की स्थायी समिति की बैठक का Congress MP ने किया बहिष्कार
कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, उत्तम कुमार रेड्डी, बीएसपी के सांसद दानिश अली और रक्षा मामलों पर संसद की स्थायी समिति के सदस्यों ने समिति की बैठक का बहिष्कार किया. बैठक में नेताओं ने अध्यक्ष से अग्निपथ और एलएसी के हालात पर चर्चा की मांग की जिसे खारिज कर दिया गया था.
केरल में Monkeypox Virus का तीसरा मामला
केरल में मंकीपॉक्स का एक और केस मिल गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि संक्रमित शख्स 16 जुलाई को यूएई से मल्लपपुरम आया है. उसे बुखार की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. इस केस के साथ ही राज्य में अब तक तीसरे मामले की पुष्टि हो चुकी है.
शिकारीपुरा सीट छोड़ेंगे BS Yediyurappa, बेटे को जिताने की अपील की
कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा अपनी शिकारीपुरा सीट खाली कर देंगे. उन्होंने कहा कि खाली सीट पर उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने शिकारीपुरा के लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना की कि वह उनके बेटे को बड़े अंतर से जिताएं. इस कदम को येदियुरप्पा की राजनीति के अंत के तौर पर देखा जा रहा है.
यूपी के मंत्री Dinesh Khatik ने इस्तीफा वापस लिया
योगी सरकार (Yogi Government) के अधिकारियों पर दलितों के कथित अपमान और जलशक्ति विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर लखनऊ से दिल्ली तक सियासी संकट खड़ा करने वाले राज्यमंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. गुरुवार को खटीक की मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई थी.
Boarding Pass जारी कराने के लिए नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब एयरलाइंस चेक-इन काउंटर पर बोर्डिंग पास जारी करने के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं ले सकेंगी. उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अभी तक इंडिगो, स्पाइसजेट और गो फर्स्ट जैसी एयरलाइंस यात्री द्वारा चेक-इन काउंटर पर बोर्डिंग पास जारी करवाने का 200 रुपये चार्ज लेती हैं.