Top 10 News: 2 मिनट में देश-दुनिया-क्राइम-बिजनेस-खेल-मनोरंजन की 10 बड़ी खबरें...
1- अब आंध्र प्रदेश में PM की सुरक्षा में बड़ी चूक
आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध का बड़ा मामला सामने आया है. प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के पास ब्लैक बैलून नजर आया. कहा जा रहा है कि विरोध स्वरूप यह काला गुब्बारा छोड़ा गया था.
2- नीतीश कुमार को बड़ा झटका, केंद्रीय मंत्री RCP सिंह बीजेपी में शामिल
बिहार में नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह BJP में शामिल हो गए हैं. वे JDU में थे.
3- संजय राउत के खिलाफ वारंट जारी
बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया द्वारा दायर मानहानि शिकायत के सिलसिले में पेश होने में विफल रहने के बाद मुंबई की एक अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है
4- मां काली का सिगरेट पीते पोस्टर दिखाया, विवाद बढ़ा
फिल्म मेकर लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री का पोस्टर विवादों में घिर गया है. फिल्म मेकर ने हिंदू देवी काली माता को सिगरेट पीते दिखाया है. जिससे हिंदू समुदाय के लोग आक्रोशित हैं.
5- धरा गया मूसेवाला पर नजदीक से गोलियां दागने वाला
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi police) ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) को गोली मारने वाले शूटर अंकित सिरसा को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. शूटर के संग उसका एक और साथी सचिन पुलिस के हाथ लगा है.
ये भी पढ़ें| kaali mata poster controversy: मां काली का सिगरेट पीते पोस्टर दिखाया, फिल्म मेकर को गिरफ्तार करने की मांग
6- महाराष्ट्र के सदन में बोले फडणवीस- ये 'ED' की सरकार
महाराष्ट्र में ED की मदद से सरकार बनी है. विपक्ष के इस आरोप पर तंज कसते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा- इसमें E का मतलब Eknath Shinde और D मतलब Devendra Fadnavis है
7- अमेरिका में अश्वेत को पुलिसवालों ने मारी 60 गोलियां
अमेरिका के ओहायो राज्य के एक्रोन में पुलिसवालों ने जेलैंड वॉकर नाम के एक अश्वेत को 60 गोलियां मार दी थी। वह ट्रैफिक रूल्स फॉलो नहीं कर रहा था। इस घटना के खिलाफ लोग सड़क पर उतर आए हैं
8- सोमवार को फिर चमका सोना...शेयर बाजार भी गुलजार
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई. सोने के रेट 241 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 52,048 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. इसी के साथ भारतीय शेयर बाजार भी सोमवार को हरे निशान पर क्लोज हुआ.
9- Bumrah ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी की रिकॉर्डों की बारिश
बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 3 विकेट लेकर करियर के पहले 30 टेस्ट मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के पास था.
10- Taapsee Pannu अगले प्रोजेक्ट पर कर रही हैं सामंथा रुथ प्रभू संग काम!
तापसी पन्नू 'शाबाश मिठू' के अलावा, रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा और संजना सांघी अभिनीत 'धक धक' को प्रोड्यूस भी कर रही हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान दी.