1-मोदी सरकार का किसानों को गिफ्ट, खरीफ फसलों पर MSP बढ़ाई
बुधवार को मोदी कैबिनेट ने किसानों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने खरीफ की 14 फसलों की MSP में 523 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. धान की एमएसपी 2040 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है. वहीं अरहर दाल (तूअर) की एमएसपी 6600 रुपए प्रति क्विंटल इस बार तय की गई है.
2-RBI Monetary Policy: रेपो रेट में 0.50% का इजाफा, बढ़ेगी EMI-लोन भी होगा महंगा
बैंक से लोन लेना अब महंगा हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने पॉलिसी रेपो रेट ( Policy Repo Rate ) को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत करने का फैसला लिया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ( RBI Governor Shaktikanta Das ) ने यह जानकारी दी.
3-नूपुर शर्मा की जुबान काटकर लाने पर 1 करोड़ का इनाम
भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने बुधवार को नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की जीभ काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. भीम सेना ने नूपुर शर्मा को ही कानपुर हिंसा का मास्टरमाइंड करार दिया.
4-कानपुर हिंसा: PFI के तीन सदस्यों के बैंक खातों की जांच करेगी यूपी पुलिस
कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) मामले में यूपी पुलिस कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के तीन सदस्यों के बैंक खातों की जांच करेगी. पुलिस की नजर इस बात पर है कि क्या इनके बैंक खातों में विदेशों से पैसा आता था.
5-विधान परिषद चुनाव: BJP ने 16 उम्मदीवारों के नामों किया ऐलान
BJP ने यूपी, बिहार और महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधान परिषद चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने यूपी से डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य समेत 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, जिसमें योगी सरकार के 7 मंत्रियों के नाम शामिल हैं.
6-'भगवान हमारे साथ हैं', अंशु प्रकाश मामले में क्लीन चिट पर बोले CM केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व CS अंशु प्रकाश ((Anshu Prakash) ) पिटाई केस के मामले में दिल्ली की सेशन कोर्ट ने अंशु प्रकाश की याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट के याचिका खारिज करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि भगवान हमारे साथ है.
7-Kheer Bhawani Mela: टारगेट किलिंग की घटनाओं के बीच जम्मू-कश्मीर में , कश्मीरी पंडितों ने की पूजा-अर्चना
टारगेट किलिंग की घटनाओं के बीच जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में माता खीर भवानी उत्सव मनाया गया. यहां बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित पहुंचे.
8-105 घंटे में बनाई 75 किमी सड़क, गडकरी ने किया विश्व रिकॉर्ड का ऐलान
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 105 घंटे में 75 किलोमीटर लंबी सीमेंट की सड़क बनाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. ये सड़क NH-53 पर बनाई गई.
9-पैगंबर विवाद पर डच सांसद की भारत को सलाह- 'आतंकियों के आगे मत झुको'
पैगंबर मोहम्मद पर (Prophet Muhammad) नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद अलकायदा ने भारत की आतंकी हमले की धमकी दी. हालांकि इसी बीच नीदरलैंड के एक सांसद गीर्ट विल्डर्स ने भारत को आतंकियों के आगे न झुकने की सलाह दी है.
10-मिताली राज ने 23 साल लंबे करियर पर लगाया 'ब्रेक'
मिताली राज (Mithali Raj Retirement) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मिताली ने अपने 23 साल के करियर में 10 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन जोड़े.