Top 10 News: 2 मिनट में देश-दुनिया-राजनीति-क्राइम-खेल-मनोरंज-व्यापार की 10 बड़ी और दमदार खबरें-
1- सूखे पत्तों को जाने दो, नए पत्ते आ जाएंगे: उद्धव ठाकरे
सूखे पत्तों को जाने दो, नए पत्ते आ जाएंगे, जड़ तो शिवसेना और ठाकरे परिवार ही है. बागी विधायकों पर ये वार किया है महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने. उन्होंने कहा मैंने CM आवास छोड़ा है, लड़ाई अभी जारी है.
2- पैसों के लिए गए विधायक, नहीं रहेंगे अच्छे दिन: आदित्य
आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने शिवसेना के बागी विधायकों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'परिवार के सदस्यों ने हमें धोखा दिया. पैसे के लिए जो विधायक गए हैं उनके ज्यादा दिन तक अच्छे दिन नहीं रहेंगे.
3- गुजरात दंगा: PM मोदी को 'सुप्रीम' राहत
साल 2002 के गुजरात दंगों में तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को क्लीन चिट देने वाली SIT रिपोर्ट के खिलाफ दर्ज की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि याचिका दाखिल करने वाली जाकिया जाफरी को कांग्रेस और लेफ्ट का समर्थन हासिल था.
4- तपन डेका नए IB चीफ, RAW सचिव सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल बढ़ा
IPS तपन डेका (Tapan Deka) को नया IB प्रमुख नियुक्त किया गया है. वहीं, रॉ सचिव समांत कुमार गोयल (samant kumar goel) का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया गया है.
5- राष्ट्रपति चुनाव: द्रौपदी मुर्मू के नामांकन में पहुंचे मोदी-शाह
राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने अपना नामांकन दाखिल कर लिया है. इस दौरान पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के सीएम भी मौजूद रहे.
6- दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को नए LG का पहला झटका
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को नए LG ने पहला झटका दिया है. एलजी विनय कुमार सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल की कुछ फाइलों को अपने पास रोक लिया है. इसकी वजह से अरविंद केजरीवाल के आगामी सिंगापुर दौरे पर ग्रहण लग सकता है.
7- अब तिहाड़ जेल से कॉल नहीं कर पाएंगे कुख्यात कैदी और आतंकी
तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात कैदी अब मोबाइल की पहुंच से दूर रहेंगे। तिहाड़ प्रशासन ने जेल के वार्ड में ट्रेडिशनल जैमर सिस्टम लगाने का फैसला लिया है. कैदियों के बीच मोबाइल कनेक्टिविटी बंद की जाएगी. खबरों में आया था कि सिंगर सिद्ध मूसेवाला को मारने का पूरा प्लान गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने तिहाड़ जेल से ही बनाया था.
8- एक जुलाई से HERO के वाहन होंगे महंगे, AC के दाम भी बढ़ेंगे
1 जुलाई से आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगने वाला है. टू व्हीलर कंपनी HERO ने एक जुलाई से अपने सभी वाहनों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है. इसके साथ AC भी महंगे होने वाले हैं.
9- इंग्लैंड खेमे से आई टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज
टीम इंडिया के लिए इंग्लिश खेमे से बड़ी राहत की खबर सामने आई है. इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद...हज यात्रा पर जाने के चलते वनडे और टी-20 सीरीज में इंग्लिश टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें कि आदिल कई बार विराट कोहली को अपनी फिरकी से परेशान कर चुके हैं.
10- अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल फिर करेंगे 'हेरा फेरी'
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) एक बार फिर पर्दे पर 'हेरा फेरी' (Hera Pheri) करते नजर आएंगे. खबर है कि फिल्म के प्रोड्यूयर फिरोज नाडियाडवाला ने ये ऐलान कर दिया है.